चिटफंड कंपनियों पर अब तक 19 करोड़ से अधिक का क्लेम

इटारसी। कलेक्टर के आदेश पर चिटफंड कंपनी जेएसव्ही जय विनायक और स्कायलार्क के आज दूसरे दिन निवेशक अपनी-अपनी पॉलिसियों एवं पहचान पत्र लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां लगाये गये तीन दिवसीय शिविर में 1579 निवेशकों की क्लेम राशि 3 करोड़ 75 लाख पहुंच गई है।
तीसरे दिन भी निवेशकों की पॉलिसियों और सत्यापन का कार्य बाहर टेन्ट लगाकर निवेशकों की पॉलिसियों का सत्यापन 5 काउंटरों एवं एक सहायता केन्द्र के माध्यम से तहसीलदार एनके शर्मा ने किया। काफी निवेशक छूट जाने के कारण एसडीओ हिमांशुचंद्रा के निर्देश पर सत्यापन हेतु तिथि बढ़ाकर 2, 3 जनवरी 2018 एवं 4 जनवरी 2018 नियत की गई है। अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि अब तक कुल 1579 पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसियों का सत्यापन कराया है जिसमें जय विनायक 104, स्कायलार्क के 486 एवं जेएसव्ही के 989 निवेशक शामिल हंै। तीनों कंपनियों की दावा राशि कुल 37024601 रुपए हो गई है जिसमें जेएसव्ही की 16183157/ रुपए, जय विनायक की 2066906 रुपए एवं स्कायलार्क की 18774530 रुपए हो गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!