चोरी के मोबाइल से दी थी स्टेशन उड़ाने की धमकी

इटारसी। जीआरपी ने पिछले दिनों रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक चोरी करता है और चोरी किए गए मोबाइल से ही इसने रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जीआरपी को मोबाइल सतना के किसी अभयराज का होने की सूचना मिलने के बाद जब टीम सतना पहुंची तो पता चला कि पैसेेंजर ट्रेन में उसका मोबाइल चोरी हुआ था। बाद में जीआरपी ने छानबीन की तो सूरज पिता प्रकाश सोलंकी निवासी सागर द्वारा यह मोबाइल चोरी करने की जानकारी मिली।
जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि इसे देर रात होशंगाबाद से गरफ्तार किया है। यह ट्रेनों में चोरी, जेबकाटने जैसे काम करता है और कभी भोपाल, कभी उड़ीसा कभी सागर जैसे कई जगह खानाबदोश घूमता रहता है। इसने उड़ीसा की एक लड़की से शादी की है तो कई दिन उड़ीसा भी रहा है। जीआरपी को इसके पास से एक चाकू भी मिला है। आरोपी सूरज सोलंकी पर आईटी एक्ट की धारा 66, 505 बी, 177 और चाकू मिलने पर 25 आम्र्स एक्ट और मोबाइल चोरी करने पर 380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!