सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी
इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों के तहत द्वार-द्वार दस्तक अभियान आज से प्रांरभ कर दिया है जो 15 अप्रैल तक चलेगा।
संगठन के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि समाज संगठन के इस द्वार-द्वार दस्तक अभियान के तहत समाज के प्रत्येक घर और व्यवसायिक संस्थान में पहुंचकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में आगमन हेतु आमंत्रण पत्र प्रदान कर स्वेच्छानुसार सहयोग राशि प्राप्त की जाती है। यह सामाजिक जनसंपर्क अभियान शहर इटारसी के पहली लाइन क्षेत्र से प्रारंभ हुआ जो जयस्तंभ चौक, जवाहर बाजार, पोस्ट ऑफिस मार्ग से गांधी स्टेडियम स्थित रज्जन चौधरी अन्य संस्थानों से होकर समाज संगठन का यह बड़ा समूह लक्कडग़ंज पहुंचा। जहां टिंबर व्यवसायी शंकर टाल वालों ने स्वागत सत्कार किया। लक्कडग़ंज के बाद भारत टॉकिज़ होते हुए 13 वी लाइन में अभियान संपन्न हुआ।
अभियान में कार्यकारी अध्यक्ष शंभूदयाल पटेल, पूर्व अध्यक्ष श्रवण चौधरी, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, राम मोहन मलैया, सरपंच चिमन पटेल, निशांत चौधरी, जित्तू पटेल, पूर्व सरपंच शिवशंकर झलिया, श्याम चौरे, शिवजी पटेल, केडी चौैरे, रामकिशोर चौरे, रमन चौरे, महेश पटेल, लक्ष्मीनारायण चौधरी, मेलाराम मोदी, धु्रव बड़कुर, कमल चौधरी, हरिकिशोर पटेल, नवल पटेल सहित अनेक संगठन कार्यकर्ताओं ने अपनी अनुकरणीय भूमिका का निर्र्वहन किया।