युवा समागम : जाएंगे 1 हजार युमो सदस्य

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक आज पत्रकार भवन में हुई जिसमें युवा समागम को लेकर चर्चा की गई।
युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे ने बताया कि 17 मार्च को युवा समागम होशंगाबाद में आयोजित हो रहा है इसमें इटारसी मंडल से वार्ड एवं बूथ समिति उपस्थित रहेंगे। इटारसी से 1000 युवा कार्यकर्ता उपस्थित होंगे, 500 मोटर साइकल के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इटारसी से युवा समागम में होशंगाबाद में शामिल होने जाएंगे। बैठक में भाजपा नगर मंत्री पार्थ राजपूत, युवा मोर्चा जि़ला उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, महामंत्री मयंक मेहतो, उपाध्यक्ष कुलदीप रघुवंशी, गोपाल शर्मा, विपुल चौधरी, जित्तू भदौरिया, मंत्री प्रिंस सलूजा, चेतन चौरे, मीडिया प्रभारी गौरव बड़कर, युवा समागम समिति उपाध्यक्ष सौरभ मेहरा, आईटी सेल प्रभारी शुभम ठाकुर, संजय मालवीय एवं वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!