जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में किया रक्तदान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय अस्पताल इटारसी में मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रुप में एक दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान करके कितनी ही जिंदगियों को सुरक्षित किया। वैसे तो ग्रुप में शामिल सभी युवा समाज के अलग-अलग वर्गों से नाता रखते हैं परंतु रक्तदान करके सभी देशसेवा और समाजसेवा में अग्रणी योगदान दे रहे हैं।
ग्रुप के अध्यक्ष आशीष अरोरा ने बताया कि शिविर में धर्मेंद्र रघुवंशी, संदीप साहू, दीपक चौधरी, प्रदीप मालवीय, दीपक, राजेश ढोके, अजीत सिंह, बाबू भाई, विजय प्रजापति, प्रदीप मालवीय, प्रवीण मेहरा, हैप्पी जुनेजा, सोनू रैकवार, सोमदीप मोइत्रा, रवि मेहरा, विशाल बेनेखिया, विक्की गोदरे, सौरभ मेहरा, गणेश यादव, शुभम राजवंशी, आशीष मेहरा, अलोक शुक्ला, दीपक, संदीप साहू, रानू पटेल, आकाश अहिरवार, मुबारिक खान, निश्चल मालवीय, रिजवान खान एवं अभिषेक ने रक्तदान किया। साथ ही ये सभी अवश्यकता पडऩे पर हर जरूरतमंद को रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते है। ग्रुप के एक सदस्य अभिषेक साईंखेड़ा ने आज अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके बाकी सदस्यों के साथ सादगी भरा जन्मदिन मनाया।

error: Content is protected !!