जागरुकता रैली : एड्स को लेकर युवा पीढ़ी हमेशा जागरूक रहें

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता कार्यशाला में मुख्य अतिथि गणेश उपरारिया एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र अधिकारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, एसएस यादव कुष्ठ रोग निवारण अधिकारी एवं हेमन्त पुरी गोस्वामी आई सोशल वेलफेयर अधिकारी उपस्थित हुए।
श्री उपरारिया ने एड्स फैलने के कारण एवं बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शासकीय अस्पनताल में एड्स की नि:शुल्क जांच की जाती है और उपचार एवं परामर्श दिया जाता है। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने एड्स के संबंध में जानकारी दी कि एचआईवी और एड्स में क्या अंतर है, तथा इस वायरस को किस तरह बढऩे से रोका जा सकता है। संचालन डा. श्रीराम निवारिया किया तथा एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रांति के संबंध में जानकारी दी।

जागरुकता रैली निकाली गई
सावधानी में ही सुरक्षा रैली का आयोजन महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस एवं महाविद्यालयीन छात्राओं ने किया एवं चार्ट पोस्टर के माध्यम से तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया। अंत डॉ. प्रियंका रैड्डी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा, हरप्रीत रंधावा, हेमंत गोहिया, सुषमा चौरसिया, महेन्द्रिका मालवीय, सोनम शर्मा, तरूणा तिवारी, पूनम राय, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाह सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!