जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय,में आज दिनांक जिला स्तरीय युवा उत्सव 2019 के अन्तर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालय से जिले की 09 महाविद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णयाक के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. विद्या जैन, सेवानिवृत्ति प्राचार्य व शिक्षाविद डॉ. के. एस. उप्पल, सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. ज्ञानेन्द्र पांडेय रहें। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने स्वा्गत उद्वोधन दिया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।
प्रथम देवांश वैरागी, शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, होशंगाबाद, द्वितीय कु. अनम शम्स शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, होशंगाबाद, तृतीय कु. अदिति पटैल, शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी ने प्राप्त किया।
प्राचार्य एवं निर्णायको द्वारा विजयी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महाविद्यालय परिवार कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका भट्ट द्वारा किया गया एवं युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती हरप्रीत रंधावा ने परिणाम की घोषणा कर विजयी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बताया की शासकीय एम. जी. एम. पी. जी. महाविद्यालय, इटारसी में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा कु. फायजा कुरैशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व सभी का अभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आर. एस. मेहरा, ए.के. पारोचे, डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. अशुतोष मालवीय, कु. पूनम साहू, सोमेश राठोर, कु. कामधेनु पटौदिया, कु. सुषमा चौरसिया, कु. महेन्द्रिका मालवीय, कु. तरूणा तिवारी, श्रीमती पूनम राय, कु. सरिता मेहरा, श्री राजेश कुशवाह सहित अधिक संख्या में छात्राऐं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!