भोपाल। राज्य शासन ने कोविद-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह गठित करने का निर्णय लिया है। समूह में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड और जिला मुख्यालय के नगर निगम के आयुक्त को शामिल किया गया है।
समूह में सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय स्तर पर सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, उद्योगपति आदि को कलेक्टर बैठक में आमंत्रित कर सकेंगे, जो संकट प्रबंधन में सहायक हो सकते हैं। समूह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति पर नियंत्रण के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्य-योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com