इटारसी। भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गणतंत्र दिवस 2019 के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता अंर्तत जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन एसएनजी उच्चतर माध्यमिक शाला में किया गया। जिसमें जिले भर
के स्कूलों के बैंड स िमलित हुए थे। प्रतियोगिता में सेंट जोसफ कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल के बालक बालिकाओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें बालिका वर्ग में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल प्रथम रहा और बालक वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता 16 नवंबर को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।