इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज सोशल मीडिया मतदान पाठशाला का आयोजन किया जिसमें प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने सोशल मीडिया से मतदान के प्रति जागरूकता लाना अच्छा माध्यम बताया एवं कहा कि मत आपका अधिकार व कर्तव्य है। इसलिए अपना मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।
स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. श्रीराम निवारिया ने बताया कि एक-एक मत से जीत-हार होती है। इसलिए अच्छे प्रत्याशी को चुनना हमारा अधिकार है जिससे हमारा व देश का विकास संभव है।
डॉ. संजय आर्य ने सोशल मीडिया पाठशाला के अंतर्गत बताया कि किस तरह से फेसबुक से मित्रों, रिस्तेदारों को आमंत्रित कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
इस अवसर पर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु छात्राओं को शपथ भी दी लाई गई। महाविद्यालय की एम्ब्रेसडर छात्रा कु. हर्षिता शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर बताया कि किस तरह से लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ. आर.एस.मेहरा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, शिरीष परसाई एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।