इटारसी। आज ग्राम धाई सौठिया में बिरसा मुंडा जयंती के 143वे जन्मदिवस को आदिवासियों ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समाज के कलाकार एवं कादई कला की मंथन टीम द्वारा आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य, गीत की प्रस्तुति दी गई। इसी मौके पर आज प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फूले पुस्तकालय की स्थापना मंथन आर्ट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा की गई।