जगह-जगह हुआ स्वागत

Post by: Manju Thakur

पुरानी इटारसी में खुला चुनाव कार्यालय
इटारसी। भाजपा प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज शहर के पश्चिमी हिस्से भाट मोहल्ला, गांधीनगर, इंगल चाल, नाला मोहल्ला, बजरंगपुरा आदि क्षेत्रों में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रभारी कल्पेश अग्रवाल, पार्षद राकेश जाधव, जसबीर सिंघ छाबड़ा, देवेन्द्र पटेल, गीता पटेल, मधु बड़कुर, सन्नी छाबड़ा, प्रमोद पगारे, सुधीर मौर्य, विजय डागर, टीटू छाबड़ा, हैप्पी शर्मा, हरप्रीत छाबड़ा, रवि तिवारी ने कमल दीपावली के माताओं, बहनों, बुजुर्ग नागरिकों को पत्रक देकर पार्टी प्रत्याशी डॉ. शर्मा को विजयी बनाने का निवेदन किया।
डॉ. सीतासरन शर्मा जहां भी गए, वार्डवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन पर गुलाब की पंखुडिय़ां बरसायी गईं, कन्याओं ने तिलक किया और बुजुर्गों ने जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान जहां भी मंदिर मिला, डॉ. शर्मा ने वहां मत्था टेका। जहां भी भाजपा प्रत्याशी पहुंचे, उस क्षेत्र में जमकर पटाखे फोड़कर उनका स्वागत किया गया। वार्ड में जगह-जगह लोगों ने उनको और कार्यकर्ताओं को जलपान भी कराया।
it141118 5
पुरानी इटारसी में खुला चुनाव कार्यालय
आज शाम पुरानी इटारसी में भी भारतीय जनता पार्टी का चुनाव कार्यालय खुल गया है। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन डॉ.यूके शुक्ला, शिवनारायण चौधरी ने प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा, पं.गिरिजाशंकर शर्मा और पुरानी इटारसी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया। भाजपा का यह करीब 45 साल पुराना कार्यालय है जिसकी जगह कभी नहीं बदली गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन के साथ ही प्रत्याशी विहीन भी हो गयी है। हमने पैंतालीस सालों में कार्यालय की जगह नहीं बदली लेकिन दादा ने पार्टी और विचार दोनों बदल लिए। पं.गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि यह महाभारत की तरह संग्राम है, जिसमें कांग्रेस ने हमारे अपने को ही हमारे सामने लाकर खड़ा कर दिया है। लेकिन, यह संग्राम है, जिसे हमें पूरी निष्ठा, दमखम और पूरी कठोरता से लडऩा होगा। हम कांग्रेस को निर्यात किए प्रत्याशी को भी अधिकतम मतों से हराएं ताकि वे इंपोर्ट करना भी भूल जाएं।
कार्यक्रम को डॉ. यूके शुक्ला, राजकुमार गालर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चौरे, कवि और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बीके पटेल सहित अन्य ने संबोधित किया। संचालन जयकिशोर चौधरी ने किया। इस अवसर पर भगवती चौरे, राजेश मालवीय, छोटे भैया चौधरी, पार्षद राजकुमार यादव, जीपी मालवीय, प्रियंका बसंत चौहान, सीमा कैथवास, राधा मैना, दीपक अठौत्रा, डॉ.नीरज जैन सहित पुरानी इटारसी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!