इटारसी। रेलवे स्टेशन पर आज जीवोदय संस्था ने चाइल्ड लाइन सेवा प्रारंभ की। चाइल्ड लाइन के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है। आज इसका उद्घाटन सांसद राव उदयप्रताप सिंह और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने किया। इस अवसर पर इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, जीवादय की सिस्टर क्लारा सहित संस्था के अनेक स्वयंसेवी मौजूद थे।
इस दौरान अतिथियों को जानकारी दी गई है कि विगत 19 वर्षों से रेलवे स्टेशन के बच्चों के साथ काम करने का अनुभव होने के कारण 1 जनवरी 2018 से चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन ने जीवोदय संस्था को 1098 रेलवे चाइल्ड लाइन प्रदान किया है। चाइल्ड लाइन के लिए 12 सदस्यों की टीम बनायी है जो 14 घंटे काम कर रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जीवोदय ने शुरु की चाइल्ड लाइन सेवा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com