इटारसी। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक के जेब से अज्ञात ने पर्स उड़ा लिया और पर्स उड़ाने के दूसरे दिन उनके एटीएम से दो दिन में अलग-अलग आठ बार में अस्सी हजार रुपए निकाल लिए। घटना की शिकायत डॉक्टर ने तब करायी जब उनके एटीएम से पैसे निकलने शुरु हुए।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामेश्वर दयाल मंगलवार को अपने किसी परिचित से मिलने रेलवे स्टेशन गए थे। इस दौरान उनकी जेब से किसी ने पर्स उड़ा लिया। पर्स में 5 सौ रुपए नगद के अलावा यूको बैंक और बैंक आफ इंडिया के एटीएम थे। जब उनके एटीएम से बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह उनके खाते से पैसे निकले और मोबाइल पर मैसेज आया तो उनको खाते से पैसे निकलने की जानकारी लगी। डॉ. दयाल तत्काल जीआरपी थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। आरोपी ने 8 बार में अलग-अलग जगह से पैसे निकाले।