इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति सिंधी समाज के समस्त संगठनों ने आज भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेट्रीचंड पर्व के रूप में मनाया।
चैतीचांद महोत्सव के अंतर्गत आज प्रात: 8 बजे ज्योत स्नान, 9 बजे जनेऊ संस्कार, के बाद समाज के युवाओं ने वाहन रैली निकाली। इसके बाद पूज्य बहराणा साहेब का निर्माण, भजन कीर्तन, अक्खा साहिब प्रारंभ तथा दोपहर बहराणा साहेब की पूजा अर्चना एवं भंडारा हुआ जिसमें सिंधी समाज के अलावा शहर के हर समाज का सदस्य प्रसादी ग्रहण करने पहुंचा। शाम करीब 6 बजे भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा सिंधी कालोनी से निकाली जो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए सिंधी बाजार स्थित झूलेलाल मंदिर पर पूजा अर्चना पल्लव पश्चात सेठानी घाट होशंगाबाद के लिए रवाना हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। अपनी इटारसी ग्रुप ने सराफा बाजार और श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति ने बड़ा मंदिर के सामने शोभायात्रा का स्वागत किया।