इटारसी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज़ यूनियन (West Central Railway Employees Union) द्वारा चलाए जा रहे महिला टारगेट वीक (Womans Target week) के तहत आज टीआरएस शेड, स्टेशन पार्सल ऑफिस, स्टेशन सीएंडडब्ल्यू और वाणिज्य विभाग में आयोजित विमंस टारगेट वीक (Womans Target week) 13 जुलाई से 18 जुलाई तक महिला कर्मचारी की ज्वलंत समस्याओं के अनुरूप इटारसी के सभी विभागों में महिलाओं को जागृत करने का कार्य किया गया। इस दौरान जोनल महिला विंग उपाध्यक्ष विद्यादास एवं जोनल मंडल संगठन दीपा, मुख्य शाखा की महिला विंग सचिव यशवंती चंदेल, टीआरएस और स्टेशन की समस्त महिलाएं सम्मिलित रहीं। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) द्वारा दी गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
टारगेट वीक (Target week) में महिला कर्मचारियों का जागरुक किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com