इटारसी। टीआई की सूझबूझ से आज 80 फुट ऊंची टंकी पर चढ़े तीन बच्चों की जान बच सकी है। दरअसल ये बच्चे सेल्फी लेने के चक्कर में अस्पताल परिसर में बनी पेयजल की टंकी पर चढ़ गए थे। घटना करीब 8 बजे की बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर टीआई विक्रम रजक ने सबसे पहले सिविल ड्रेस में जवान भेजे ताकि बच्चे पुलिस को देख डर नहीं जाएं। सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिस जवानों ने बच्चों को समझाकर नीचे उतारा। इसके बाद टीआई श्री रजक ने पहुंचकर बच्चों से उनका पता पूछा और उनके परिजनों को बुलाकर समझाईश देकर बच्चों को उनके घर रवाना किया। टीआई श्री रजक ने बताया कि तीनों नाबालिग हैं, उनके परिजनों को समझाईश दी है, ताकि बच्चे इस तरह से दोबारा कोई खतरनाक हरकत न करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
टीआई की सूझबूझ से बची 3 बच्चों की जान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com