इटारसी। मप्र कांग्रेस लीगल सेल के सचिव रमेश के साहू ने इटारसी पुलिस थाने में एक आवेदन देकर न्यूज एंकर अर्नव राजन गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और कांग्रेस के विरुद्ध टिप्पणी को धार्मिक, उन्माद व वैमनस्यता भडकाने वाली बताकर एंकर गोस्वामी के खिलाफ भारतीय दंड विधान एवं धारा 66 ए आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
श्री साहू ने कहा कि भारत कार्यक्रम में टीवी एंकर ने पालघर महाराष्ट्र में हुई संतों की हत्या के संबंध में जो डिबेट दिखाया उसमें जानबूझकर श्रीमती गांधी और कांग्रेस के विरुद्ध अनर्गल, असत्य और अपमानजनक आरोप लगाये हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

टीवी एंकर के विरुद्ध एफआईआर की मांग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com