डिग्रीधारी न बनें बल्कि रोजगार पैदा करें : डॉ. पगारे

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 25 दिवसीय अल्प अवधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे की अध्यक्षता में हुआ। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई प्रशिक्षण, साफ्ट टॉयज मेकिंग प्रशिक्षण तथा टेली कोर्स का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने छात्र एवं छात्राओं से कहा की व्यक्ति को केवल डिग्रीधारी बनकर नहीं जीना है बल्कि डिग्री का उपयोग अधिक से अधिक रोजगार पैदा करने की दिशा में किया जाना चाहिए। वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मेहता ने रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेकर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. गायत्री राय ने महाविद्यालय में संचालित कॅॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की सक्रिय भूमिका पर प्रकाश डाला। प्राणीशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. अर्चना शर्मा ने सिलाई, टेली एवं साफ्ट टायज प्रषिक्षण के औचित्य के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। नोबल कम्प्यूटर से आमंत्रित मंजू ठाकुर ने टेली कोर्स की उपयोगिता एवं इसमें नौकरी के अवसर के बारे में छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया। सिलाई प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित ममता दुबे एवं हेमलता सूर्यवंशी तथा साफ्ट टॉयज मेकिंग प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित अंजू गुप्ता एवं श्रीमती यशोदा चौरे ने प्रशिक्षण की कार्ययोजना बताया। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा प्रशिक्षण का रूप रेखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. मुकेश जोठे विशेष रूप से उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!