इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज मेंआज स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार कॅरियर मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे ने रोजगार कॅरियर मेला के आयोजन से विद्यार्थियों को लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह शासन की अच्छी पहल है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होना चाहिए।
विशेष अतिथि उद्योगपति विश्वनाथ सिंघल ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि इससे दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। डीन ऑफ एमबीए अग्रवाल ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूशन अभिषेक त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान में रोजगार की कमी नहीं है, कमी है तो केवल योग्य उम्मीदवारों की। उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार के लिए अपनी योग्यता में वृद्धि के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. पगारे ने सभी कंपनियों एवं रोजगार स्टाल लगाने के लिए आभार माना। संचालन स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने किया।
कालेज में बायोकेयर-नागपुर, एप्पिन टेक्नोलाजी लेब-भोपाल, ओपटामेज-भोपाल एनआईआईटी भोपाल जैसी कंपनी के साथ 21 से अधिक स्वरोजगार स्टाल जैसे सिसटेक भोपाल, प्रधानमंत्री कौशल-होशंगाबाद, आरएसईटीआई भोपाल माटीकला बोर्ड, सिलाई कला, कुकिंग, अचार एवं मशरूम, रबर स्टेम्प, लक्ष्य क्लासेस, नवभारत फर्टीलाइजर्स-भोपाल, एलआईसी इटारसी, पिनेकल संस्था, जिला रोजगार कार्यालय, एमपी कोन लिमिटेड, एसबीआई इटारसी, साफ्ट टॉय मेकिंग, सनसाईन ग्लोवल, शिवि शिवाय आर्ट एवं क्राफ्ट, रूडसेट संस्था भोपाल एवं रूरल सोर्स आदि स्टाल ने विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित जानकारी प्रदान की। मेले में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भ्रमण किया तथा 150 से अधिक विद्यार्थियों ने कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन किया। एमपी कोन लिमिटेड, भोपाल में लगभग 90 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया।