इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने अपना एक माह का वेतन कोरोना पीडि़तों के इलाज के लिए दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों से इसके लिए अनुरोध किया था। यह पहला अवसर नहीं है कि विधायक ने इस तरह की कोई घोषणा की हो। उनके विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल में गरीबों को चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में वे पहले भी काफी मदद कर चुके हैं।
पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से सैंकड़ों गरीबों का उपचार और कई विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए शासकीय मदद दिलाने में सदैव आगे रहे हैं। उन्होंने यहां तक भारत सरकार से भी कई लोगों को मदद दिलायी है। उन्होंने पहल करके समाजसेवी संस्थाओं से भी बीमार लोगों को मदद मुहैया करायी है।