इटारसी। स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई, शोकॉज नोटिस के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुभाष जैन और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा जैन पर कार्रवाई को कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। उच्च स्तर से आए आदेश के बाद उनकी क्लीनिक सील हुई तो उन्होंने दूसरे कमरे में क्लीनिक शुरु कर दी। आज सरकारी अस्पताल की एक और टीम उनके देशबंधुपुरा स्थित निवास पर पहुंची और दूसरी क्लीनिक भी सील कर दी।
आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी के नेतृत्व में टीम ने जाकर डॉ. सुभाष जैन की क्लीनिक सील कर दी है। इससे पहले उनकी पत्नी और डॉ. एसपीएम अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा जैन की क्लीनिक सील की थी। स्वयं के निवास में दोनों क्लीनिक अलग-अलग दो कक्षों में चल रही थी। बावजूद इसके वे अपने पति डॉ. सुभाष जैन के कक्ष में बैठकर मरीज देखने लगी थीं। आज टीम ने उसे भी सील कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि जब सरकारी अस्पताल की टीम सील करने की कार्रवाई करने पहुंची थी तो डॉ.श्रीमती जैन ने अधीक्षक से काफी देर बहस की थी।
इनका कहना है…!
उच्च स्तरीय विभागीय आदेश के बाद हमने डॉ.सुभाष जैन की क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की है। पहले भी ऐसी कार्रवाई की गई है, लेकिन वे लोग दूसरे कमरे में क्लीनिक चलाने लगे थे।
डॉ. एके शिवानी, अधीक्षक
यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत की गई है। डा. सुभाष जैन सुखतवा में हैं, मैं अकेली महिला घर में थी। जबरदस्ती मेरे घर को सील करके चले गए हैं। मैं कलेक्टर से मिलकर सारी बात बताऊंगी।
डॉ. आभा जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ