इटारसी। लगातार बारिश से भूमि इतनी दलदली हो रही है कि अब पेड़ गिरने की घटनाएं होने लगी हैं। बुधवार की शाम को ग्राम गोंची तरोंदा मार्ग पर एक के बाद एक दो पेड़ गिर जाने से गांव से शहर आने और वापस जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फिर दो दरख़्त ने अपनी जड़ें छोड़ दी। वजह है, लगातार बारिश। इटारसी से गोंची तरोंदा गांव के बीच एक पेड़ शाम के वक्त सड़क पर आ गिरा। यह पेड़ इस तरह से गिरा है कि पैदल चलने वालों के अलावा कोई मार्ग से निकल नहीं सका। कुछ वाहन चालकों ने किसी तरह से जगह बनाकर बड़ी मशक्कत करके अपने वाहन निकाले, लेकिन इसके लिए अन्य लोगों का सहारा लेना पड़ा। स्कूटी और बाइक चालकों ने एकदूसरे की मदद से किसी तरह से रोड पर पड़े पेड़ के बीच से अपने वाहन निकाले। चार पहिया वाहन चालकों को इटारसी आने के लिए जुझारपुर रोड और यहां से जाने वालों को ओवरब्रिज होकर जुझारपुर रोड का उपयोग करना पड़ा। इस तरह से उनको करीब चार से पांच किलोमीटर का लंबा फेर लगाना पड़ा। कुछ दुपहिया वाहन चालक जिन्होंने जोखिम नहीं उठाया उन्होंने भी इसी लंबे फेर वाले रास्ते को अपनाना पड़ा है। इसी तरह से एक पेड़ गांव के पास ही गिरा है। दोनों पेड़ के कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इनमें से एक पेड़ तो बिजली के तार पर भी गिरा है जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है।