होशंगाबाद। समीपस्थ ग्राम रायपुर के पास स्थित तवा नदी में रेत चोरी की सूचना के बाद आज दोपहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस मौके पर सादे कपड़ों में पहुंची, रेत चोर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। पुलिस के हाथ केवल एक ट्रैक्टर-ट्राली लगी है। देहात पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक तथा अन्य के खिलाफ चोरी व लोक संपत्ति हानि की निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि आज दोपहर एसपी अरविंद सक्सेना को सूचना मिली थी कि रायपुर ग्राम के नजदीक तवा नदी में ट्रैक्टर-ट्राली उतारकर रेत की चोरी की जा रही है। रेत चोरों ने मालाखेड़ी और रायपुर तथा अन्य स्थानों पर पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने के लिए अनेक पंटर मय मोबाइल तैनात किए हैं। एसपी श्री सक्सेना ने देहात टीआई आशीष पवार को सादे कपड़ों में निजी वाहन से रायपुर पहुंचकर रेड करने को कहा। श्री पवार ने तत्काल निजी वाहन की व्यवस्था करके मय फोर्स सादे कपड़ों में रायपुर के समीप तवा नदी पहुंचे। पुलिस टीम ने तवा नदी में रायपुर तथा घानाबड़ के रेत खदान के बीच एक लाल रंगा का आयसर ट्रैक्टर व उससे जुड़ी बिना नंबर की नीले रंग की रेत से आधी भरी ट्राली पकड़ ली। अचानक पुलिस को अपने पास आता देख रेत चोर भाग निकले और रेत के टीलों के बीच से ओझल हो गए।