इटारसी। ग्राम तीखड़ में तहसीलदार ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। राजस्व अमले के साथ पहुंची तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान राशन पर्ची, प्रसूति सहायता योजना का लाभ नहीं मिलने, मकानों के पट्टे, गरीबी रेखा राशन कार्ड नहीं बनने, नल-जल योजना, वृद्धा पेंशन आदि विभिन्न विषयों पर सुनवाई की।
इस दौरान राजस्व निरीक्षक राजकुमार पटेल, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर अध्यक्ष बलदेव टेकाम, सचिव जितेंद्र इवने, मंगल सिंह कुमरे, विनोद गालर, भीम सराठे, मन्ना दादा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां से अधिकारियों और समिति के सदस्य तिलक सिंदूर का भ्रमण करने पहुंचे और यहां तिलक सिंदूर विकास के पर चर्चा की गई। इस दोरान विस्थापित ग्राम झालई आदि का भ्रमण किया। यहां विवादित जमीन जो कि विस्थापित ग्राम को दी जा रही है, ग्राम छीपापुरा, मादीखोह के बीच विवाद की स्थिति का निपटारा किया। राजस्व अमले ने सलाह दी कि मंगलवार केसला ब्लाक में होने वाली जनसुनवाई में सभी विस्थापित ग्राम तथा आसपास ग्राम के लोग पहुंचें आपस में विवाद ना करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तहसीलदार ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
For Feedback - info[@]narmadanchal.com