इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज की छात्रा जयंती गुप्ता ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रदेश में अव्वल स्थान बनाया है। व्यावसायी राजेश और विद्या गुप्ता की पुत्री जयंती गुप्ता को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया है। जयंती की इस उपलब्धि पर शहर के लोगों ने उनको बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।