दूसरे दिन भी की टेलीफोन कर्मियों ने नारेबाजी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारत संचार निगम लिमिटेड की सभी यूनियन और एसोसिएशन ने आज दूसरे दिन भी अपनी मांगों के समर्थन में बीएसएनएल के जिला कार्यालय के सामने और एसडीओ कार्यालय के सामने नारेबाजी की। बीएसएनएल की सभी यूनियन के सदस्यों ने कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर दोपहर में अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। एसडीओ जेपी ठाकुर ने बताया कि संगठन मांग कर रहे हैं कि तीसरा वेतन संशोधन 1 जनवरी 17 से 15 प्रतिशत फिटमेंट और सभी भत्तों के संशोधन के साथ हल किए जाएं, दूसरे पीआरसी के बकाया मुद्दों को हल करें तथा सहायक टावर कंपनी का गठन बंद करो। इस दौरान बीएसएनएल यूनियन से मोहनलाल मालवीय, एनएफटीई से हरनाम सिंह झा, एआईजीईटीईओए से रामनारायण चौधरी, एसएनईए से जेपी ठाकुर और योगेश देवास्कर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!