दोपहर की ट्रेनें शाम को पहुंची, यात्री हुए परेशान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्वालियर के पास मालगाड़ी के आधा दर्जन बोगियां पलटने से दिल्ली से इटारसी आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से आई। ट्रेनों के अधिक देरी से आने के कारण सैंकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर इंतजार में घंटों बैठे रहे।
बताया जाता है कि मालगाड़ी के डिब्बे डाउन लाइन पर गिरने से दिल्ली से आ रही ट्रेनें 6 से 8 घंटे लेट पहुंची। इन ट्रेनों में हैदराबाद दक्षिण शाम 7 बजे आई, जबकि इसका इटारसी का निर्धारित समय 12.15 बजे हैं। इसी तरह 12.30 को आने वाली शिरडी एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे पहुंची। वही अमृतसर से दादर जाने वाली पठानकोट एकसप्रेस रात्रि 8 बजे पहुंची। इसी तरह संपर्कक्रांति, स्वर्णजंयती, छत्तीसगढ़, समता एक्सप्रेस भी 5 से 6 घंटे लेट आई। ट्रेनें लेट होने के साथ ही तेज गर्मी के बीच प्लेटफार्म पर लू के थपेड़ों से यात्री परेशान होते रहे।

error: Content is protected !!