इटारसी। सिटी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से पांच जुआरियो को गिरफ्तार करके उनसे 2430 रुपए जब्त किये हैं।
सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दे दोपहर में करीब 12:45 बजे रेलवे मालगोदाम के पास छापामार कार्रवाई करके अब्दुल हकीम, अनिल बामने, दुर्गा कैथवास को गिरफ्तार कर उनसे 1100 रुपए जब्त किये हैं। इसी तरह से ग्वाल बाबा पुलिया के पास से छापामार कार्रवाई करके राजू पिता मांगीलाल और तुलसीराम पिता रमेश केवट को गिरफ्तार करके उनसे 1330 रुपए जब्त किये हैं।
दो स्थानों से पुलिस ने पांच जुआरी पकड़े
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
