द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर नहीं दिखाएं, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन

Post by: Manju Thakur

दी टॉकीज संचालक को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी
इटारसी।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेताओं ने नेशनल हाईवे पर स्थित टॉकीज गोल्ड मार्क के प्रबंधन को ज्ञापन देकर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर नहीं दिखाने की चेतावनी दी है। छात्र नेताओं ने कहा कि यदि फिल्म का प्रदर्शन होता है तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जवाबदारी टॉकीज प्रबंधन की होगी।
आज शाम सिनेमा संचालक के नाम ज्ञापन देने पहुंचे छात्र नेताओं ने कहा कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर नामक फिल्म अपने सिनेमाघर में न दिखाएं, इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांगे्रस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। संगठन इस फिल्म का विरोध करता है, यदि फिल्म का प्रसारण किया तो संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा और इसकी सारी जवाबदारी टॉकीज प्रबंधन की होगी। संगठन के नगर अध्यक्ष मयंक चौरे ने कहा कि हम यह फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
इस अवसर पर छात्र नेता शशांक बैस गोल्डी, एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष मयंक चौरे, प्रणय मिश्रा, विशाल मेहरा, संजय मेहरा, शुभम कुशवाह, आवेश खान, नीलेश केवट, अनुराग नौरिया, नमन पटेल, आयुष चौरे, विक्रम राजपूत आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!