नगर काँग्रेस कमेटी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विगत दिनों गलवान घाटी में चीनी सेना से झड़प के दौरान शहीद हुए भारत माता के 20 वीर सपूतों को इटारसी नगर कांग्रेस कमेटी केतत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के सामने न्यास कालोनी में सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,सेनेटाइजर  का प्रयोग करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी व शहीदों की आत्म शांति हेतु दो मिनिट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, इटारसी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर, संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता अशोक जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता चंचल पटेल, योगेश त्रिवेदी, धर्मवीर सैनी, देवी मालवीय, रामशंकर सोनकर, गोल्डी साहू, अजय राठौर, नीरज राठौर, अरमन छाबड़ा, वीरेंद्र पटेल, सुधीर वर्मा, मो. सलमान, जय जुनानिया, अमल सरकार, रवि अग्रवाल, विजय अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!