इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छ भारत मिशन आंदोलन में हर कोई अपने ढंग से नवाचार द्वार अपने शहर को अव्वल दर्जे पर देखना चाहता है, तो भला हमारे आज का कल, नन्हें कमल क्यों पीछे रहें। इसी योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत संकल्प जन सेवा समिति भोपाल और जीनियस प्लानेट स्कूल के संयुक्त प्रयासों से क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया। बच्चों ने अपनी सोच का परिचय देते हुए अलग-अलग प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई। नर्सरी से दूसरी तक स्वच्छता पर ड्राइंग, तीसरी से पांचवी तक कलात्मक पेंटिंग एवं 6वी से 8वी तक निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर शहर स्वच्छ भारत मिशन अभियान पहल को सफल बनाया।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य तकनीकी सलाहकार और मध्य प्रदेश पॉल्युशन नियन्त्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य सचिव एवं इंटरनेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ़ वेस्ट मैनेजमेंट के पूर्व डायरेक्टर डॉ एम एल गुप्ता एवं एप्को के पूर्व डायरेक्टर डॉ यू आर सिंह ने बच्चों की कलात्मक क्षमता और क्रिएटिविटी उड़ान की सोच को देखकर उनकी सराहना की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में लगभग 750 बच्चों ने प्रतिभागिता दर्ज की। इस दौरान जीनियस प्लेनेट स्कूल निदेशक जाफर सिद्धिकी, संस्था अध्यक्ष मनीष उपाध्याय, सचिव अमन चुघ, संयोजक प्रशांत मौर्य, शशांक हेरी, डॉरिस मोनिका एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नन्हें हाथों ने चलायी स्वच्छता की कूची
For Feedback - info[@]narmadanchal.com