नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से किया मंत्रमुग्ध

इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों के प्रथम दिन 3 से 6 वर्ष और 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के नयनाभिराम एकल व युगल नृत्यों ने, 6 से 10 आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी मनमोहक व सार्थक संदेश देती फैंसी ड्रेस की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री अग्रसेन जयंती के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक व पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, मंडल सचिव राजेश अग्रवाल, कार्यक्रम के सह संयोजक दीपक हरिनारायण अग्रवाल, निर्णायक रामकिशोर नाविक, आलोक शुक्ला, श्रीमती पूजा राजपूत और सुश्री नाजनीन शेख ने दीप प्रज्वलन एवं श्री अग्रसेन जी की पूजन, आरती से हुआ। निर्णायकों का स्वागत अंशु अश्वनी, प्रलभ अनिल, सुनीता राजेश, प्रीति प्रशांत, संजय एच अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, संजय शिल्पी, प्रियंक गोयल, अतुल अग्रवाल, मुकेश पिंटू, राजू रामचंद, अमन राजेन्द्र आदि सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। संयोजक चंद्रकांत अग्रवाल ने चारों निर्णायकों के संयुक्त निर्णय घोषित करते हुए बताया कि बालिका वर्ग 1 में मिष्ठी कमल प्रथम, श्रुति कौशल द्वितीय, प्रियांशी व कनक तृतीय, श्रीनिका सत्यम प्रोत्साहन व आर्या अक्षत को सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगे।
बालक वर्ग एक मं अजय अभिषेक प्रथम, आरव द्वितीय व श्रीनव सत्यम तृतीय रहे। युगल नृत्यों में हृदयांश व अनिका को विशेष पुरस्कार मिला। वर्ग 3 के तहत बालिका वर्ग में आर्ची अजय व वैष्णवी संयुक्त रूप से प्रथम और कनिका सुनील द्वितीय रहे। बालक वर्ग 3 में धु्रव मनोज व अमन अमित को विशेष पुरस्कार मिले। विचित्र वेश भूषाओं में झांसी की रानी बनी वंशिका संजय प्रथम, पॉलिथिन बनी वंशिका गोपाल द्वितीय व एंजल बनी आस्था उमेश तृतीय रहीं। बालिका वर्ग 2 में इस वर्ग में बालकों में ब्रह्मा जी बने प्रांशुल प्रथम, मोदी जी बने कुशल सुमित द्वितीय व शिवजी बने वंश सुनील तृतीय रहे। प्रोत्साहन पृथ्वी बने प्रांशुल आशुतोष को मिला।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!