होशंगाबाद। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. अखिलेश खंडेलवाल और सीएमओ अमर सत्य गुप्ता ने बाजार व्यवस्थापन हेतु गठित विशेष दल की बैठक लेकर उन्हें फल एवं सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित स्थल देवा माई समाधि, फूलवती स्कूल कोठी बाजार तथा फल विक्रेताओं को बजरिया स्कूल क्षेत्र में ही अपनी दुकानें लगाकर व्यवसाय कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में दल को सख्त हिदायत दी यदि कोई कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी सब्जी विक्रेताओं एवं फल विक्रेता निर्धारित स्थलों पर व्यवसाय कर रहे थे कितु विगत दिनों से फल एवं सब्जी विक्रेता निर्धारित स्थलों को छोड़कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं जिससे नगर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने सभी सब्जी एवं फल विके्रताओं से अपील की है कि वे नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही अपनी दुकान लगायें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी जिसकी जवाबदारी व्यवसायिओं की होगी। रात को भी दल को निर्देश दिये हैं कि वे सतत निगरानी करें।