इटारसी।श्री देवल मंदिर काली समिति द्वारा पिछले 14 वर्षो की तरह आगामी श्रावण सोमवार को नर्मदा जल लेकर कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। समिति सदस्य जयप्रकाश पटेल ने बताया कि रविवार 21 जुलाई की रात करीब 150 कांवड़िए यहां से होशंगाबाद के लिए रवाना होंगे, वहां से नर्मदा जल लेकर पैदल इटारसी के देवल मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। यहां जलपान के बाद कांवड़ यात्रा के रूप में ढोल ढमाकों के साथ सभी श्रद्धालुओं बागदेव के पहाड़ों पर विराजे भगवान शिव के अवतार शरददेव जी का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि एवं अच्छी बारिश की कामना करेंगे। पटेल ने बताया कि 14 सालों से यह कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें समिति सदस्य एवं पुरानी इटारसी के युवा शामिल होते हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक श्रद्धाभाव से किया जाता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नर्मदा जल लेकर शरददेव धाम जाएंगे कांवड़िए
For Feedback - info[@]narmadanchal.com