नवरात्रि में भक्तों की सुविधा का ध्यान रखने दिया ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल नगर इटारसी ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर नवरात्रि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कुछ मूलभूत सुविधाएं कराने की मांग की है। संगठन के विभाग सचिव संजय सोनिया, जिलाध्यक्ष जगवीर राजवंशी, जिला सदस्य अभिषेक यादव, जिला सदस्य गौरव बाथव, नगर अध्यक्ष रिंकू रैकवार, महासचिव शुभम कश्यप, सचिव अजय तोमर, सक्रिय सदस्य मनमोहन ठाकुर आदि मौजूद थे।
हिन्दु संगठन ने नवरात्रि उत्सव को देखते हुए मांग की है कि भक्तगण देवीधाम सलकनपुर पैदल जाते हैं। इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण रोड पर गड्ढे बहुत हो गये हैं, कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। रात के वक्त भारी वाहनों से दुर्घटना की आशंका रहती है। इस दौरान भारी वाहनों, डंपर आदि पर रोक लगायी जाए और पर्याप्त लाइट और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। आतंकी संगठन की धमकी के मद्देनजर डांडिया पंडालों में युवक-युवतियों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किया जाए, सभी दुर्गा मंदिरों में सुरक्षा के लिए जवानों की ड्यूटी लगायी जा जिससे महिलाओं को कोई परेशानी न हो। डांडिया पंडालों में मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं, इनकी रोकथाम की व्यवस्थाएं की जाएं, सभी रामलीला पंडालों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। मूर्ति विसर्जन हेतु किसी को बाध्य नहीं किया जाए और अघोषित कटौती न हो। संगठन ने मांग की है कि इन सारी बातों पर ध्यान देकर व्यवस्था बनायी जाए।

error: Content is protected !!