इटारसी। रविवार को पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद एमएल छारी एवं यातायात पुलिस ने जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में जाकर बच्चों एवं सभी स्टाफ से मिलकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक एमएली छारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में बच्चों को अनुशासन का महत्व एवं अपने व्यक्तित्व को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बताई। एसपी ने कहा कि परीक्षा में नंबर कम आने से हमें हताश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपने लक्ष्य तय कर उसे निरंतर हासिल करने का प्रयास एवं मेहनत करना चाहिए। यातायात डीएसपी रमेश चंद गुप्ता ने स्टाफ एवं बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया और सभी को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने को कहा। डीएसपी ने सभी बच्चों को समझाया कि वह अपने अभिभावक को शराब पीकर गाड़ी न चलाने दें। उप निरीक्षक सोनम साहू ने बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी प्रदान की। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने स्काउट एंड गाइड के तृतीय सोपान के दौरान अन्य 10 जिलों से आए बच्चों को भी इन नियमों के बारे में बताया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नवोदय विद्यालय में पढ़ाया अनुशासन का पाठ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com