सुझाव एमपी मायगव पर आमंत्रित
भोपालराज्य शासन ने प्रदेश में लॉकडाउन खोलने के संबंध में नागरिकों से सुझाव माँगे हैं। नागरिक एमपी मायगव mp.mygov.in पोर्टल पर उद्योग, कृषि, सार्वजनिक परिवहन, वित्तीय संस्थाएँ, राष्ट्रीय उद्यान, खेल एवं मनोरंजन स्थल सहित अन्य क्षेत्र से संबंधित अपने महत्वपूर्ण विचार साझा कर सकते हैं।
नागरिक 13 मई की शाम 4 बजे तक अपने सुझाव दे सकते हैं, जिसमें उन्हें अपना नाम, मोबाइल नम्बर, शहर, जिला एवं व्यवसाय अंकित करना होगा। नागरिक अपने सुझाव 200 शब्दों में दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आज पूरी दुनिया कोविड-19 से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रही है। ऐसे में हमारी प्रदेश सरकार कोविड-19 के हर खतरे को कम करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रही है। साथ ही, सरकार को हर नागरिक का भी ध्यान है कि इस स्थिति में उसे किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस लॉकडाउन के साथ हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की दर को कम भी करना है और धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नागरिक लॉकडाउन खोलने की दिशा में दे सकते हैं महत्वपूर्ण सुझाव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
लॉक डाउन खोलने के संबंध में सुझाव
मैं lock डाउन को खोलने के संबंध में शासन को यह सुझाव देना चाहता हूं सर्वप्रथम लोक डाउन को चरणबद्ध तरीके से ही खोला जावे और lock डाउन खोलने के पूर्व जनता को सभी संचार साधनों के माध्यम से सूचना दी जावे ताकि जानकारी के अभाव में भीड़ जमा ना हो। सर्वप्रथम lock डाउन रेजिडेंशियल एरिया में खोले जावे इसके लिए शहरों के सभी वार्डों की पूर्व समीक्षा की जावे। सभी वार्डों के पार्षदों से मोहल्ले के प्रबुद्धजनों से तथा स्थानीय नगरीय प्रशासन के माध्यम से यह जानकारी जुटाई जाए कि संबंधित वार्ड में कितनी दुकानें किस-किस सामग्री की हैं अर्थात सर्वप्रथम जैसे किराना और दूध सब्जी की दुकानों को सर्वप्रथम खोला जावे। यह प्राथमिक बुनियादी आवश्यकताएं हैं। सबसे अधिक रिक्वायरमेंट इन्हीं की है यदि यह पर्याप्त एवं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होंगी तो जनसामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। यह कार्य non-residential क्षेत्र में भी चरणबद्ध रूप से प्रारंभ किया जा सकता है। जब जनसामान्य के पास किराना एवं खाद्य सामग्री की उपलब्धता दो-तीन दिनों में पर्याप्त हो जाएगी तो उसके बाद द्वितीयक आवश्यकता जैसे कपड़े, जनरल सामग्री आदि की दुकानों को खोला जा सकता है। इस संबंध में द्वितीयक आवश्यकता की पूर्ति संबंधी दुकानें केवल सीमित और निर्धारित अवधि के लिए खोली जावे। इन दुकानों को विशेष चिन्हित किया जाना चाहिए। यह क्रमशः काल अंतर पर खोली जावे और इसमें भी चयन चरणबद्ध हो अर्थात एक दुकान खोली जा रही है जैसे कपड़ों की दुकानों को एक दिन खोला जावेगा दूसरे दिन उन्हें बंद करके फुटवियर और जनरल स्टोर खोले जाएंगे। एक प्रकार विशेष ध्यान यह रखना है कि मार्केट में एकदम से भीड़ ना उमड़े तृतीय वाली सुविधाओं के लिए जैसे मोबाइल, वाहन शोरूम, ज्वेलर्स आदि की दुकानों को चरणबद्ध रूप से खोला जावे यह दुकान है तभी खोली जावे जब द्वितीयक सुविधाओं की दुकानें बंद हो ध्यान रखना है कि इन दुकानों को सबसे अंतिम में अर्थात सप्ताहांत में खोला जावे और कम अवधि के लिए खोला जावे क्योंकि lockdown के बाद इसकी आवश्यकता जनसामान्य को सबसे कम होंगी। इस प्रकार एक से दो हफ्ते इन चरणबद्ध प्रक्रिया से उसकी मॉनिटरिंग करने पर इसके बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं। दुकानदारों के लिए काउंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होना चाहिए। दुकानदार के स्टाफ का एक व्यक्ति सर्वप्रथम ग्राहक के हाथ sanitize करें उसके बाद दुकान में प्रवेश करने दें। दुकान के बाहर गोले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो तथा प्रत्येक ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य हो। बिना मास के किसी भी व्यक्ति को कोई सामान वितरित नहीं किया जाए। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मार्केट के बाहर बैरिकेड लगाकर मार्केट की भीड़ को नियंत्रित करें और सीमित संख्या में ही मार्केट मैं लोगों को जाने दें। यही काम दुकानदार के स्टाफ को करना है दुकान में भीड़ कदापि भी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे अत्यंत महत्वपूर्ण यह है कि वाहनों की पार्किंग का बेहतर और सुविधाजनक व्यवस्था हो वाहनों से किसी भी दशा में अव्यवस्था एवं जाम की स्थिति निर्मित ना हो मेरे मत से अभी रेस्टोरेंट्स और होटलों की और बंद रखा जाना ही बेहतर है इसे खोले जाने से अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है। संक्रमण को रोकने के लिए इन बुनियादी सुविधाओं को online delivery और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भी प्रदान किया जा सकता है home delivery online payment संक्रमण के खतरे को बहुत कम कर देगा।