इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा पत्र लेखक मंच एवं ड्रीम्स इंडिया क्लब द्वारा सायकिल रैली एवं पौधरोपण किया गया।
सुबह एसडीएम अभिषेक गेहलोत के नेतृत्व में रैली जयस्तंभ चौक से शुरू हुई। रैली नीमवाड़ा, सराफा बाजार, आठवीं लाइन, भारत टाकीज़, स्टेट बैंक चौराहे, देशबंधुपुरा होकर गांधी स्टेडियम में संपन्न हुई। इसके बाद गांधी वाचनालय में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें एसडीएम अभिषेक गेहलोत और सीएमओ सुरेश दुबे का स्वागत संगठन के सदस्यों ने पौध वितरण करके किया। अतिथियों ने इन्हीं पौधों काम रोपण वाचनालय परिसर में किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
निकाली साइकिल रैली, किया पौधरोपण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com