इटारसी। वर्धमान कालेज के सभागार में युवा प्रतिभा सृजन सप्ताह के छठे एवं अंतिम दिन आज व्यक्तित्व विकास में स्वच्छता का योगदान विषय पर निबंध एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का शुुभारंभ वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्यामसिंह राजपूत ने किया। निबंध प्रतियोगिता का विषय व्यक्तित्व विकास में स्वच्छता का योगदान था। प्रतियोगिता में ज्योति अग्रवाल प्रथम, वैष्णवी मालवीय द्वितीय तथा कल्पना शर्मा तृतीय रहीं। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में वर्षा चौधरी एवं रूकसार बानो की टीम प्रथम, पायल मेहतो एवं अंशुल दुबे की टीम द्वितीय एवं श्रीमती रामरती राजपूत एवं पूनम राजपूत की टीम तृतीय रहीं। प्रश्नमंच में सहायक प्राध्यापक विकास दुबे, नितिन भारद्वाज एवं दीपक आर्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की तथा निबंध लेखन में रंजना मेहरा, हिना सेठी एवं दीपक आर्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की। महाविद्यालय निदेशक आशीष जैन ने युवा सप्ताह का सफल आयोजन करने के लिए युवा उत्सव टीम के प्रभारी तथा सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मंगलवार 9 अक्टूबर को 11 बजे से होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

निबंध एवं प्रश्नमंच में दिखाई बौद्धिक प्रतिभा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com