इटारसी। गर्मियों में शहर के लोगों को पर्याप्त पेयजल मिले, इसकी तैयारियों के तहत नगर पालिका ने काम शुरु कर दिया है। नगर को पेयजल सप्लाई करने वाले दो बड़े जलसंयंत्रों की स्थिति देखने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने ग्राम धौंखेड़ा और मेहराघाट के जल संयंत्र का निरीक्षण किया।
नगर पालिका शहर को प्रति व्यक्ति 80 लीटर, प्रतिदिन के मान से पानी की सप्लाई करती है। गर्मियों में यह आंकड़ा करीब सौ लीटर से भी अधिक प्रति व्यक्ति तक पहुंच जाता है। नगर पालिका के पास वर्तमान में दो बड़े जल संसाधन मेहराघाट की जल आवर्धन योजना और धौंखेड़ा के पंप हैं। इनके अलावा विभिन्न वार्डों में करीब दो सौ नलकूल हैं जिनमें से आधा से अधिक गर्मी में लगभग खत्म जैसी स्थिति में आ जाते हैं। पिछले वर्ष नगर पालिका ने करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर टंकियां रखवायी थीं। यानी सबसे ज्यादा निर्भरता मेहराघाट और धौंखेड़ा पर ही है।
पिछले कुछ दिन पूर्व विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने गर्मियों में होने वाले पेयजल संकट की आशंका को देखते हुए नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए थे कि इस वर्ष गर्मी में पेयजल का संकट न बने इसके लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दें। क्योंकि इस वर्ष अल्पवर्षा की स्थिति को देखते हुए फरवरी माह से ही जल स्तर नीचे जाने की आशंका है। इन हालात में यदि धौंखेड़ा और मेहराघाट से पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होती है तो शहर को केवल नलकूपों के भरोसे पानी देना जोखिम का काम हो सकता है।
धौंखेड़ा में दो नए बोर किए
नगर पालिका ने गर्मियों में पेयजल सप्लाई के लिए धौंखेड़ा में चार पंपों के अलावा दो और बोर खनन कराए हैं। इस वर्ष अल्पवर्षा की स्थिति को देखते हुए पानी की मांग बढऩे की संभावना है और ऐसे में जलस्रोत नहीं बढ़ाए तो जलसंकट की स्थिति बन सकती है। मेहराघाट में अभी चार पंप चालू स्थिति में है, दो नए को मिलाकर छह हो जाएंगे। गर्मियों में नगर पालिका सभी पंपों से पेयजल सप्लाई करके पर्याप्त पानी दे सकती है। धौंखेड़ा से अभी करीब आधे शहर में पेयजल की आपूर्ति होती है। इसी तरह पुरानी इटारसी की पेयजल सप्लाई पूरी तरह से धौंखेड़ा से मिलने वाले पानी पर भी निर्भर है।
जल आवर्धन योजना मेहराघाट
ग्राम मेहराघाट के निकट तवा नदी पर नगर पालिका ने बड़ा जलसंयंत्र तैयार कराया है। पिछले वर्ष इसी से पानी की आपूर्ति करके कुछ हद तक पेयजल की समस्या का समाधान किया था। इस वर्ष फिर अभी से तैयारी की जा रही है। आज सीएमओ श्री बुंदेला ने मेहराघाट जाकर पंद्रह फरवरी तक किसी भी स्थिति में जलसंयंत्र से पानी देने के निर्देश दिए हैं। शहर में तीन लीकेज होने के कारण फिलहाल धौंखेड़ा से ही जल की सप्लाई हो रही है, बीस दिन में लीकेज मरम्मत, पाइप लाइन की सफाई कराके 15 फरवरी तक हर हाल में मेहराघाट से पेयजल टंकियों को भरने के निर्देश दिए गए हैं।
इनका कहना है…!
आज धौंखेड़ा और मेहराघाट जलसंयंत्रों का निरीक्षण किया है। पिछले दिनों विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बैठक लेकर गर्मियों में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति करने को कहा था, उसी के अनुरूप अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। हमारा प्रयास है कि गर्मियों में पेयजल संकट की स्थिति न बने।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ