नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 20 को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर रोड मालवीयगंज में डॉ. टिकरया परिवार द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 20 मई, रविवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लगेगा।
शिविर में मधुमेह के रोगियों को विशेष सुविधा मिलेगी। लंबी अवधि के मधुमेह मरीजों के रक्त में ग्लाईकोसाइलेटेड हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल शुगर की जांच एवं जोड़ों के दर्द के मरीजों की यूरिक एसिड की जांच एवं रक्तचाप की जांच नि:शुल्क होगी। बच्चों का परीक्षण शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि टिकरया करेंगे तथा महिलाओं की जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजया टिकरया करेंगी। युवा तथा बुजुर्ग मरीजों, रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों की जांच मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. आरपी टिकरया करेंगे।

error: Content is protected !!