होशंगाबाद। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा जीव सेवा संस्थान और जिला अंधत्व निवारण समिति के तत्वावधान में मां नर्मदा सहयोग संस्था के सहयोग से निर्धन नेत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर 21 मई को लगेगा। रेडक्रास आफिस, जिला अस्पताल परिसर में लगने वाले शिविर में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। आपरेशन भी सेवा सदन भोपाल में किए जाएंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि शिविर में डॉ. प्रेरणा उपाध्याय, डॉ. रश्चि आप्टे, डॉ. समता पटेल, डॉ. मानसी किशनानी, डॉ. कविता गुप्ता, डॉ. अर्चना बंसल, डॉ. सपना प्रशांत, डॉ. शुभा राय, डॉ. रोहिणी गद्रे, डॉ. सोनल गोरे और डॉ. दीपा रैदास सिंह मरीजों की जांच करेंगी। जांच, आपरेशन, लैंस प्रत्यारोपण, काला चश्मा, दवा, आवास, भोजन, फल मरीजों के लिए नि:शुल्क रहेंगे। मरीजों को उपचार कराने आधार कार्ड की कापी देना जरूरी होगा।