इटारसी। बचपन प्ले स्कूल एवं नगर पालिका परिषद इटारसी ने आज गुरुवार को शहर के बीच स्थित अटल पार्क में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 की सभी नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं को जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत अटल पार्क लेकर आये थे।
इस दौरान बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और उन्हें समझाया कि वे अपने पालकों से बात करके बताएं कि डस्टबिन का उपयोग किस प्रकार से करना है, प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल नहीं करना है, हमें बाजार हमेशा थेले लेकर जाना है। आज स्टाफ और बच्चों ने इस मिशन में साथ देने की शपथ ली। इस दौरान बच्चों को विभिन्न गेम्स खिलाए और स्वच्छता से संबंधित गतिविधि करायी। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर दीपक दुगाया, प्रिंसिपल मंजू ठाकुर एवं स्टाफ, नगर पालिका परिषद इटारसी से स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कमलकांत, जगदीश पटेल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीपी राय ने नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 में आप सहयोग करें। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग दें और अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सुंदर बनाने में विशेष सहयोग दें।
नौनिहालों ने समझा स्वच्छता का महत्व


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






