इटारसी। कृषि मंडी में कार्यरत तुलावटी 50 पैसे पर काम करने को राजी हो गए हैं। आज दोपहर करीब एक घंटे की बैठक के बाद व्यापारियों और तुलावटियों में सहमति बन गई और दोपहर बाद मंडी में उपज की खरीदी प्रारंभ हो गई।
आज दोपहर बाद 3:30 बजे से मंडी में अनाज की खरीद प्रारंभ हुई और इस दौरान 2660 बोरा अनाज खरीदा गया। आज ही नापतौल विभाग के अधिकारी ने बड़े तौल-कांटे की जांच की जो सही पाया गया। मंडी समिति ने वर्षों से बंद एक कांटे के संचालक बाबा ट्रेडर्स को सात दिन में बकाया जमा करने और कांटा प्रारंभ करने का नोटिस दिया है। यदि संचालक अयूब खान बकाया राशि करीब ढाई लाख जमा नहीं करते और सात दिन में कांटा चालू नहीं करते हैं तो मंडी उस कांटे को राजसात करके नीलामी की कार्रवाई करेगी और सख्ती से बाकाया की वसूली करेगी।