चाकू लेकर घूमते पकड़ा
इटारसी। फेफरताल होशंगाबाद से अपने खेत देखने इटारसी आ रहे एक दंपत्ति को एक लापरवाह बस चालक ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों को हाथ, पैर, मुंह और कमर में चोट आयी है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फेफरताल निवासी विष्णु प्रसाद तुमराम पिता महेश तुमराम सुबह 9 बजे होशंगाबाद से अपना खेत देखने पत्नी के साथ इटारसी आ रहे थे कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास यशवंत ट्रेवल की बस क्रमांक एमपी 04, पीए-4455 के चालक ने तेज और लापरवाही से उनकी बाइक क्रमांक एमपी 05, बी 5582 में टक्कर मार दी। घटना में विष्णु प्रसाद को दोनों हाथ की कोहनी और पत्नी को कमर, बाएं हाथ और पीठ में चोट आयी है। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला निवासी एक युवक को पुलिस ने चाकू लेकर लोगों को डराने के आरोप में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश पिता हरिप्रसाद अमरोही को पुलिस ने बेस किचिन बारह बंगला के पास चाकू लेकर घूमते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद से गिरफ्तार किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।