पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक चित्रकूट में 6 से

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पत्रकार कल्याण परिषद की प्रान्तीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 6 एवं 7 जुलाई को चित्रकूट में आयोजित की गई है। जिसमें संगठनात्मक मजबूती के साथ पत्रकारों के साथ हो रहे अपमान जनक व्यवहार एवं मारपीट की घटनाओं पर चर्चा की जाएगी।
पत्रकार कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने बताया कि मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का कांग्रेस पार्टी ने आश्वासन दिया है। इस विषय पर चर्चा के साथ रणनीति निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से पत्रकार कल्याण परिषद का प्रतिनिधि मंडल भेंट मिलकर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग करेगा। बैठक में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा, दुव्र्यवहार, हमलों से निजात पाने पर प्रभावी रणनीति बनेगी। प्रांतीय संयुक्त सचिव रवि मिश्रा ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदान्ती त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में प्रदेशाध्यक्ष शिव भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। जिसमें मध्यप्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!