एनएच किनारे खिले खूबसूरत पीले फूल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बारिश का मौसम आते ही प्रकृति का श्रंगार शुरु हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने विभिन्न फूलों से जड़ी हरी साड़ी पहन ली हो। ऐसा ही नजारा इन दिनों इटारसी से होशंगाबाद के बीच नेशनल हाईवे किनारे दिखाई दे रहा है।
इटारसी से होशंगाबाद के बीच नेशनल हाईवे किनारे आप जाएंगे तो कई जगह पर आपको धानी साड़ी पहने फूलों से सजी प्रकृति के मनभावन रूप दिखाई देंगे। हर वर्ष बारिश के मौसम में प्रकृति अपना श्रंगार इसी तरह से करती है। नेशनल हाईवे के किनारे दोनों तरफ आपको बासंती बहार दिखेगी। हरी घास के बीच पीले फूलों को देखकर निश्चित मानो आपके दिल को सुकून अवश्य मिलेगा।

error: Content is protected !!