इटारसी। पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा की एक बार फिर पुलिस अधीक्षक से शिकायत हुई है। इस बार एक नाबालिग के पिता ने की है, कि उसकी पुत्र को गांव का ही एक युवक अपनी मां के सहयोग से बहला-फुसलाकर ले गया है। उस युवक और उसकी मां का नाम भी थाना प्रभारी को बता दिया है, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है।
ग्राम सोंठिया के ग्रामीण ने बताया कि 10 फरवरी की रात करीब 9 बजे उसके घर गांव का ही आनंद और उसकी मां सुशीला एक अन्य युवक अशोक मेहरा के साथ आई और उसकी 14 वर्षीय पुत्र को ये लोग बहला-फुसला कर ले गए। उन्होंने इसकी शिकायत पथरोटा थाने में 11 फरवरी को की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए संबंधितों को थाने ले गए थे, लेकिन उनको छोड़ दिया। इस बीच सुशीला बाई ने किशोरी के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है। किशोरी के पिता का कहना है कि उनको रोज बयान के लिए पथरोटा थाना बुलाया जाता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। युवक का नाम बताने के बावजूद पुलिस उसे नहीं पकड़ रही है। किशोरी के पिता ने एसपी से हस्तक्षेप करके आरोपियों पर कार्रवाई कराने का निवेदन किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पथरोटा थाना प्रभारी की फिर हुई शिकायत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com