इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सभी शाखाओं द्वारा, एनएफआईआर के आव्हान पर बुधवार को, शाम 4 बजे संघ कार्यालय से केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति एवं रेलवे में हो रहे निजी करण के खिलाफ एक रैली निकाली। मंडल सचिव आरके यादव, मंडल कोषाध्यक्ष उमेश माथुर के नेतृत्व एवं कांग्रेस नेता पंकज राठौर, रमेश बामने, मयूर जयसवाल, राजकुमार उपाध्याय, संजय वर्मा, जय जुनानिया के समर्थन में रैली माल गोदाम से होते हुए, एक नंबर प्लेटफार्म पर नारेबाजी करते हुए, पार्सल कार्यालय से होते हुए जय स्तंभ चौक पर पहुंची।
रेल कर्मचारी संघ ने केंद्र सरकार की निजीकरण एवं मजदूर विरोधी नीति, श्रम कानून से खिलवाड़, यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ एवं रेल को बेचने की साजिश के विरोध में, जय स्तंभ चौक पर पुतला जलाया एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजीकी। इस अवसर पर मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य सरताज हुसैन, जगदीश जुनानिया, भगवती वर्मा, महाकालेश्वर कश्यप, शेख रमजान, विनोद कुमार निगम, कुंदन आगलावे, अनिल कुमार गुप्ता, संजय कैचे, संतोष चतुर्वेदी, अभिमन्यु सिंह, अमरेश सिंह, शंभू, मनोज कलोसिया, संतोष दुबे, अशोक दुबे, मिलन कुमार गुप्ता, शंकरराव, पुरुषोत्तम सैनी, अमित सोनिया, हेमराज सिसोदिया, अतुल विश्वकर्मा, भूषण कनौजिया, रोहित, योगेश, अतुल विश्वकर्मा, रघु, सुनील दुबे, सुनील लोवंशी, शेषराव डोंगरे, देवेंद्र, सोनू परिहार, असलम, मुबारक, पाटिल, आनंद, शिवा, राधेश्याम, योगेश चौरे, सौरभ पांडे, कुलदीप दुबे, उदय कुमार, सुनील कुमार, शक्ति शरण, आरबी यादव, नीरज चौबे, जितेंद्र गुर्जर, विजय वर्मा, धीरज कुमार, मिथिलेश रंजन, अरविंद कुमार, सलीम मोहम्मद, राजेश कुमार, हसन नजमी सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मी शामिल हुए।